जुदा होके भी तू मुझमे कही बाकी है
पलको मे बनके आंसू तू चली आती है
जुदा होके भी
पलको मे बनके आंसू तू चली आती है
जुदा होके भी
वैसे जिंदा हु ज़िन्दगी बिन तेरे मै
दर्द ही दर्द बाकी रहा है सीने मे
सांस लेना भर ही यहां जीना नही है
अब तो आदत सी है मुझको आइसे जीने मे
जुदा होके भी तू मुझमे कही बाकी है
पलको मे बनके आंसू तू चली आती है
साथ मेरे है तू हर पल शब् के अंधेरे मे
पास मेरे है तू उजाले सवेरे सवेरे मे
दिल से धड़कन भुला देना आसन नही है
अब तो आदत सी है मुझको आइसे जीने मे
जुदा होके भी तू मुझमे कही बाकी है
पलको मे बनके आंसू तू चली आती है
अब तो आदत सी है मुझको आइसे जीने मे
यह जो यादे है..
सभी काटे है..
कटा दो इन्हे - 2
अब तो आदत सी है मुझको
No comments:
Post a Comment