मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना ख़ुश रहे तू ज़माने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना तू
भूल अब जाना गुज़रा ज़माना
कह तो रहे हो मुझको मगर
तस्वीर ले लो ख़त भी ले जाओ
लौटा दो मेरे शाम-ओ-सेहर
जान जाए रे, जान जाए रे
जान जाए रे मेरी तुझको भुलाने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना
मुझको दो राहे पे छोड़ के यूँ
जाने चले हो तुम किस गली
तुमने ही दी थी मुझको ख़ुशी
अब तुमने ही जाने क्यूँ छीन ली
तुझे मिला क्या तुझे मिला क्या
तुझे मिला क्या मुझे यूँ रुलाने में
के आऊं ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना ख़ुश रहे तू ज़माने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना तू
भूल अब जाना गुज़रा ज़माना
कह तो रहे हो मुझको मगर
तस्वीर ले लो ख़त भी ले जाओ
लौटा दो मेरे शाम-ओ-सेहर
जान जाए रे, जान जाए रे
जान जाए रे मेरी तुझको भुलाने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना
मुझको दो राहे पे छोड़ के यूँ
जाने चले हो तुम किस गली
तुमने ही दी थी मुझको ख़ुशी
अब तुमने ही जाने क्यूँ छीन ली
तुझे मिला क्या तुझे मिला क्या
तुझे मिला क्या मुझे यूँ रुलाने में
के आऊं ना मैं याद भी अनजाने में
No comments:
Post a Comment